दो महीने बाद सक्रिय मरीज 7 लाख के नीचे, दस गुणा मरीज ठीक हुए, टेस्ट दस करोड़ पार

दो महीने बाद सक्रिय मरीज 7 लाख के नीचे, दस गुणा मरीज ठीक हुए, टेस्ट दस करोड़ पार

सुमन कुमार

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी का सिलसिला तेजी से जारी है। करीब दो महीने बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर से 7 लाख से नीचे आ गई है। 21 अगस्त को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 97 हजार के करीब थी और गुरुवार 22 अक्टूबर को ये एक बार फिर से 6 लाख 95 हजार के करीब पहुंच गया है। इस बीच 17 सितंबर को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख 17 हजार तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद से लगातार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आती जा रही है क्योंकि जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं उससे अधिक मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अभी की स्थिति ये है कि देश में सक्रिय मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब दस गुना हो गई है और देश में 69 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना होने वाले टेस्ट के मुकाबले संक्रमण की दर में भी बड़ी गिरावट आई है। देश में कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 10 करोड़ पार हो गई है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार की देर रात तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या में 20303 की कमी हुई और अब देश में 6,95,509 एक्टिव मरीज रह गए हैं। दूसरी ओर ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 69 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 69,48,497 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। देश में कुल 77,61,312 कोरोना संक्रमित अब तक सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1,17,306 लोगों की मौत हो चुकी है यानी कुल मरीजों में 1.51 प्रतिशत को बचाया नहीं जा सका है। देश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 89 प्रतिशत (89.53) के पास पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 9 प्रतिशत के नीचे (8.96) आ गयी है। पिछले 24 घंटे में 73979 लोगों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पायी है।

देश में गुरुवार को 54366 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों की संख्‍या के मामले में महाराष्ट्र फिर नंबर एक पर है। कल केरल एक दिन के लिए नंबर एक पर था मगर गुरुवार को महाराष्ट्र में फिर नए मरीज ज्यादा आए हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7539 नए मरीज सामने आए हैं जबकि केरल में एक दिन में 7482 नए मरीज आए हैं। कर्नाटक तीसरे स्थान पर है जहां 5778 नए करोना मरीज सामने आए हैं। दैनिक मौतों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक बना हुआ है जहां 24 घंटे में 198 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है जो कि देश में 24 घंटे में कुल कोरोना मौतों का 29 प्रतिशत है। देश में एक दिन में कोरोना से 690 मौतें हुई हैं।

बात अगर देश की राजधानी दिल्‍ली की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्‍या 3882 रही है। कुल नए मरीजों का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा देश के सिर्फ 7 राज्यों में सिमटा है जबकि करीब 96 प्रतिशत हिस्सा देश के 20 राज्यों में सिमटा है। बंगाल में 4157, आंध्र प्रदेश में 3620, तमिलनाडु में 3077, छत्तीसगढ़ में 2491, यूपी में 2383, ओडिशा में 1913, राजस्‍थान में 1822, तेलंगाना में 1421, गुजरात में 1136, हरियाणा में 1128, बिहार में 1070, मध्‍य प्रदेश में 1045, पंजाब में 605, जम्मू एवं कश्मीर में 584, झारखंड में 549 और असम में 508 नए मरीज सामने आए हैं।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना के टेस्‍ट की संख्‍या गुरुवार को भी 14 लाख के पार रही। शुक्रवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 घंटे में देश में 14 लाख 42 हजार 722 टेस्‍ट हुए हैं जबकि देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या 10 करोड़ 1 लाख 13 हजार 085 पहुंच गयी है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

किस राज्‍य में कितनी मौतें

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपडेट किए गए डाटा के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 690 मौतें हुई हैं। कुल मौतों में से 29 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में जबकि करीब 73 प्रतिशत मौतें सिर्फ 7 राज्‍यों में हुई हैं। महाराष्‍ट्र में 198, कर्नाटक में 74, बंगाल में 64, छत्‍तीसगढ़ में 52, तमिलनाडु में 45, दिल्‍ली में 35 और यूपी में 35 मौतें हुई हैं। शेष करीब 33 प्रतिशत मौतें देश के अन्य 26 राज्‍यों में हुई हैं। इनमें से केरल में 23, आंध्र प्रदेश में 16, ओडिशा में 15, हरियाणा में 14, मध्‍य प्रदेश में 14, पंजाब में 12, राजस्‍थान में 12, जम्‍मू कश्‍मीर में 10, उत्‍तराखंड में 8, झारखंड में 8, गोवा में 7, गुजरात में 7, बिहार में 7, असम में 7, तेलंगाना में 6, त्रिपुरा में 5, हिमाचल प्रदेश में 5, मणिपुर में 3, चंडीगढ़ में 3, पुडुचेरी में 2, अंडमान निकोबार में 1, मेघालय में 1 और अरुणाचल प्रदेश में 1 मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स डायरेक्टर ने दी बड़ी जानकारी

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।